चंबा का कैंथली-डूघली मार्ग बना सड़क हादसों का अड्डा

Chamba's Kainthli-Dughli road became a place of road accidents
कैंथली-डूघली मार्ग के जीरो पॉइंट पर होते हैं कई हादसे
उज्जवल हिमाचल। चंबा

जिला चंबा की सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। कई बार सड़क हादसे चालक की लापरवाही की वजह से तो कई बार सड़क हादसे गाड़ियों में तकनीकी खराबी के चलते देखने को मिलते हैं। बता दें कि जिला चंबा के अंतर्गत पड़ने वाले बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां पर सबसे ज्यादा और अत्यधिक सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। जिसका मुख्य कारण जिले के भीतरी क्षेत्रों में सड़कों का कच्चा होना और दूसरे में उन खतरनाक सड़कों में क्रेशबेरिय का न होना हैं।

आज हम आपको एक ऐसी ही हादसों वाली सड़क से रूबरू करवाएंगे। जहां पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है और इस मार्ग का नाम है कैंथली-डूघली मार्ग। कैंथली-डूघली मार्ग पर जीरो पॉइंट है जहां पर कुछ महीने पहले एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जब यह हादसा हुआ उस समय चुराह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर हंसराज भी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : 19 जनवरी को हिमाचल के इंदौरा में पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

वहीं पूर्व डिप्टी स्पीकर द्वारा भी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर लगाया जाए। ताकि आइंदा इस प्रकार के सड़क हादसे देखने को ना मिले। बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा भी इस मार्ग पर क्रैश बैरियर को लेकर मांग की गई परंतु आज तक लोक निर्माण विभाग ने इसको लेकर कोई उचित करवाई नहीं की है। जिसकी वजह से आए दिन इस मार्ग पर दर्दनाक हादसे देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में लोक निर्माण विभाग के प्रति सवालिया निशान खड़ा जरूर होता है कि आखिर विभाग कब नींद से जागेगा और कब सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।