चंबाः ड्यूटी से घर लौटते वक्त डैम में गिरी गाड़ी, घायल टांडा रैफर

Chamba: Vehicle fell into dam while returning home from duty, injured Tanda Refer

उज्जवल हिमाचल। चंबा

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चकलू भराड़ा के पास एक कार देर शाम दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसके कारण अंदर बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है। जिसको की स्थानीय लोगों की मदद से चंबा के मेडिकल कॉलेज लाया गया किन्तु घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा के लिए रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम राजिंद्र प्रसाद पुत्र शक्ति प्रसाद 48 वर्षीय गांव सरोल घोलटी का रहने वाला बताया जा रहा है और वह व्यक्ति वेटनरी हॉस्पिटल चक्लू में कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक उक्त घायल व्यक्ति छुट्टी करके अपने घर आ रहा था तो चक्लु भराड़ा के पास इसकी कार साथ लगते डैम के किनारे लगभग 150, से दो सौ फुट गहराई में जा गिरी।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में एचआईबी एडस एक्ट के ऊपर कार्यशाला का हुआ आयोजन

स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस दुर्घटना को देखा तो वह तुरंत दुर्घटना स्थल की ओर भागे और उक्त घायल को उठाकर सड़क किनारे लाने के बाद उसे चंबा के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पर डॉक्टरों ने उसकी अत्यधिक गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के MS डॉक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार उक्त घायल व्यक्ति की कंडीशन बहुत ही नाजुक बनी हुई थी इसलिए उसको तुरंत ही टांडा मेडिकल कॉलेज को रैफर कर दिया गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।