हमीरपुर में एचआईबी एडस एक्ट के ऊपर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Workshop on Hib Aids Act was organized in Hamirpur
हमीरपुर में एचआईबी एडस एक्ट के ऊपर कार्यशाला का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में एच आई बी एड्स एक्ट के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री की अध्यक्षता में किया गया।

इस कार्यशाला में जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों से हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को एचआईबी एड्स अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यशाला में जिला सूचना एवं सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा ने एच आई बी एड्स (निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम -२०१७ के विभिन्न अधिनियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें : 7 व 8 जनवरी को वर्षा व बर्फवारी का पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य एचआईबी एड्स से प्रभावित लोगों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उनके साथ हो रहे भेदभाव को दूर करना है।

इसके साथ एच आई बी एड्स से संबंधित सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।