बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन जिला हमीरपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन करवाया गया। जिसमें शीतल वर्मा करियर काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन संजय गर्ग ने विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए यह समय अपार संभावनाओं से भरपूर होता है तथा सही दिशा, मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम द्वारा विद्यार्थियों में एक उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : 7 व 8 जनवरी को वर्षा व बर्फवारी का पूर्वानुमान

इसके उपरांत शीतल वर्मा कैरियर काउंसलर ने विद्यालय की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की छात्राओं को करियर गाइडेंस विषय पर कैसे अपने करियर का बेहतर चुनाव करें। इस पर विभिन्न तकनीकी पहलुओं की सहायता से विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को छात्राओं का धन्यवाद किया। तदोपरांत कैंप के समापन पर छात्राओं को फल भी बांटे गए।

 संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।