10वीं व 12वीं में नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को मिलेगा अपना पक्ष रखने का मौका

Candidates caught copying in 10th and 12th will get a chance to present their side
10वीं व 12वीं में नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को मिलेगा अपना पक्ष रखने का मौका

धर्मशाला:- 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा में नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को बोर्ड में अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। हालांकि पहले जब उक्त दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होती थीं तो नकलचियों को बोर्ड वार्षिक परीक्षा के उपरांत पक्ष रखने का अवसर देता था लेकिन बीते साल से 10वीं व 12वीं परीक्षाएं टर्म-1 व टर्म-2 आधार पर हो रही हैं, जिस कारण नकलचियों को टर्म-2 से पहले भी नकल के संदर्भ में अपना पक्ष रखने का मौका बोर्ड प्रदान करेगा।

स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही नकल के मामलों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करेगा। परीक्षा समाप्त होने के उपरांत डाक के माध्यम से भी नकल के मामलों संबंधी जानकारी बोर्ड को प्राप्त होती है, जिस कारण 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या पर बोर्ड अभी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। यदि नकलचियों द्वारा रखे गए अपने पक्ष से कमेटी संतुष्ट नहीं होती है, तो नियमों के तहत बोर्ड आगामी कार्रवाई करता है।

यह भी पढ़ें : घर लौट रही 20 वर्षीय युवती की हत्या से शिमला में फैली सनसनी

पिछले कुछ वर्षों में पकड़े गए नकल के मामले और सजा
मार्च 2019 में मिडल में 2 मामलों में सजा, 10वीं में 164 मामलों में सजा और 12वीं में 344 में से 336 मामलों में सजा हुई। जून 2019 में 10वीं में 8 और 12वीं में 4, सितम्बर 2019 में दसवीं में 17, जमा दो में 5 मामलों में सजा हुई है।

मार्च 2020 में मिडल, 10वीं और 12वीं में 584 मामले आए थे लेकिन कोविड महामारी के कारण यह मामले दोषमुक्त किए गए थे। सितम्बर 2020 में 10वीं में 26 और 12वीं में 6 मामलों में सजा हुई थी। वर्ष 2021 में बोर्ड ने कुछ मानदंडों के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया था। वर्ष 2022 में करीब 97 नकल के मामले 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए थे।

क्या बोले स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। नकल के मामलों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। परीक्षा में जो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, उन्हें जल्द ही अपना जवाब देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
धर्मशाला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।