कॉमेट मेन्सा में हर्षाेल्लास से मनाया गया सीनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट

Senior Annual Sports Meet celebrated with enthusiasm in Comet Mensa

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कॉमेट मेन्सा स्कूल में कल सीनियर विंग कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास से किया। इसका शुभारंभ स्कूल प्रबंधक वासु सोनी तथा प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत स्कूल के विभिन्न 4 हाउसेस- पामीर, एंडीज, ऐल्प्स और रॉकी के कैडेट्स ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर सलामी दी। बच्चों ने चक दे इण्डिया गाने पे नृत्य कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा की छात्रा ने नीट में गड़बड़ी कर मेडिकल कॉलेज चम्बा में लिया दाखिला, हुआ रद्द

मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक वासु सोनी ने मशाल जलाकर विभिन्न खेलों का आगाज़ किया एवं भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत विभिन्न टीमों ने वॉलीबॉल, कबड्डी, रिले रेस, टग ऑफ वॉर आदि विभिन्न खेलों में अपने जोहर का प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न खेलों में जिन टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विजेता रहीं उन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत किया जायेगा।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।