कांगड़ा की छात्रा ने नीट में गड़बड़ी कर मेडिकल कॉलेज चम्बा में लिया दाखिला, हुआ रद्द

Kangra girl student got admission in Chamba Medical College by mistake in NEET, got canceled

उज्जवल हिमाचल। चंबा

नीट के परिणाम में गड़बड़ी कर मेडिकल कॉलेज चम्बा में कांगड़ा जिले की एक छात्रा द्वारा एमबीबीएस में दाखिला लेने का मामला सामने आया है। गड़बड़ी का खुलासा होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दाखिला रद्द कर पुलिस को शिकायत दे दी है। गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब प्रशिक्षुओं का डाटा नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की साइट पर अपलोड किया गया।

छात्रा के नीट के रोल नंबर को अपलोड किया जाने लगा तो उसका मिलान नहीं हुआ। कॉलेज प्रबंधन ने प्रशिक्षु को बुलाकर उससे भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा तो प्रशिक्षु ने नीट के परिणाम में गड़बड़ी कर एमबीबीएस की सीट पर पढ़ाई करने की बात स्वीकार कर ली। मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि एनएमसी ने 120 प्रशिक्षुओं के डाटा का मिलान किया तो 119 का सही पाया गया, लेकिन एक छात्रा के रोल नंबर का मिलान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः HPU में परीक्षा परिणामों से लेकर कार्यप्रणाली में होगा सुधार

छात्रा ने 230 अंक प्राप्त किए थे लेकिन सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ कर 540 दर्शाए थे। अब मामले का खुलासा होने के बाद चम्बा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का दाखिला रद्द कर पुलिस को शिकायत सौंप दी है। प्रशिक्षु छात्रा ने अपनी गलती मान ली है। इसके बारे में आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।