नालागढ़ कॉलेज में यूजी की परीक्षा के परिणामों में देरी पर कॉलेज छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

College students stage protest over delay in results of UG examination in Nalagarh College
नालागढ़ कॉलेज में यूजी की परीक्षा के परिणामों में देरी पर कॉलेज छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

नालागढ़ः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नालागढ़ इकाई के द्वारा नालागढ़ कॉलेज में यूजी के परीक्षा परिणामों में देरी पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों में कॉलेज प्रिसिंपल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यूजी परिणामों में गड़बड़ी हुई है।

यह भी पढ़ेंः कूच बिहार क्रिकेट ट्राफी के लिए चंबा के देवेश गुलाटी का हुआ चयन

जिसका विरोध करते हुए कहा कि छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एबीवीपी की उपाध्यक्षा दीक्षा का कहना है कि जो परिणाम घोषित किए गए है, जिसमें अधिकतम छात्रों को फेल किया गया है। कॉलेज के छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में दून व नालागढ़ का स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिसके कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों का कहना है कि कक्षाएं भी इन दिनों नहीं लग पा रही है और न ही कक्षाओं में जाने दिया जा रहा है। एबीवीपी ने मांग उठाते हुए कहा कि कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाना बिल्कुल गलत है, जिसका हमेशा विरोध किया जाता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।