50% की क्षमता के साथ खोली जाए HPU लाईब्रेरी : अभाविप

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पुस्तकालय को खोलने हेतु पुस्तकालय प्रभारी ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय के पुस्तकालय प्रभारी को 50% की क्षमता के साथ पुस्तकालय खोलने की मांग रखी है। प्रदेश सरकार ने राज्य पुस्तकालय और अन्य पब्लिक लाइब्रेरी को खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें 50% की क्षमता के छात्र वहां शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और महामारी से बचाव के सभी नियमों के दायरे में रहकर छात्रों को शिक्षा ग्रहण हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए।

आज समय की मांग है कि शिक्षा व्यवस्था को एक बार पुनः दुरुस्त करना चाहिए, ताकि देश की नींव को सुदृढ़ किया जा सके। इकाई सचिव आकाश नेगी ने कहा कि ये समय की सबसे बड़ी मांग है कि शोधार्थियों का शोध कार्य रुका हुआ हैं। उन्हाेंने कहा कि लगातार विश्वविद्यालय से दूर रहने के कारण छात्र शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं, जिसके कारण छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोविड महामारी के चलते आज शैक्षणिक क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, लंबे समय से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद पड़े हैं। ऐसे में कोविड नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय पुस्तकालय खोला जाना चाहिए। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के प्रभारी ने आश्वासन देते हुए शीघ्र खोलने की बात कही है।