नूरपुर क्षेत्र के लोगों को आ रहे व्हाट्सएप पर बिजली कनेक्शन काटने के मैसेज

People of Noorpur area are getting messages of disconnection of electricity connection on WhatsApp
नूरपुर क्षेत्र के लोगों को आ रहे व्हाट्सएप पर बिजली कनेक्शन काटने के मैसेज

नूरपुरः जालसाज आम लोगों को ठगने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे ही आजकल नूरपुर क्षेत्र के लोगों को व्हाट्सएप व टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से लोगों को उनका बिल जमा ना होने के चलते उनका बिजली का कनेक्शन काटने के मैसेज लोगों के नंबरों पर आ रहे हैं ताकि आम लोग उनके जाल में फस जाएं।

ऐसा ही एक फेक मैसेज जसूर में उपभोक्ता विजय महाजन के नंबर पर आया। व्हाट्सएप 600-1925530 नंबर पर आए मैसेज में शातिर ने व्हाट्सएप (लोगो ) पर इलेक्ट्रिसिटी लिखा हुआ था ताकि सामान्य लोग इसे इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट मैसेज समझे।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ कॉलेज में यूजी की परीक्षा के परिणामों में देरी पर कॉलेज छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

फेक मैसेज में शातिर ने उनका बिल जमा ना होने के चलते उनका कनेक्शन काटने की बात कही थी तथा इस संदर्भ में 86-17525390 पर बात करने को कहा गया था। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के नूरपुर सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जफर इकबाल ने लोगों को इन जालसाजों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि लोग ऐसे नंबरों के झांसे में ना आए और उन्हें वापसी काल ना करें। इस संदर्भ में अपने पास के विघुत विभाग कार्यालय से जानकारी सांझा करे। विघुत विभाग व्हाट्सएप के माध्यम से बिल जमा करवाने के निर्देश जारी नहीं करता है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।