HPU में परीक्षा परिणामों से लेकर कार्यप्रणाली में होगा सुधार

HPU will improve from examination results to methodology
कुलपति के निर्देश पर कमेटी गठित
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल यूनिवर्सिटी ने आधे में फंसे परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करने और परीक्षा प्रणाली को मजबूत करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्यपाल द्वारा एचपीयू को परीक्षा के रिजल्ट को जल्द घोषित करने और परीक्षा प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद हिमाचल यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है। एचपीयू के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल द्वारा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसके लिए कार्यवाहक कुलपति और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने परीक्षा परिणामों में हुई देरी के कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी गठित का भी गठन किया है। यह कमेटी प्रति कुलपति प्रो ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में गठित की गई है। कमेटी में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी, अधिष्ठाता अध्ययन प्रो कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता कॉलेज विकास परिषद और सहायक कुलसचिव परीक्षा सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें : 11 जनवरी को होगें सेल्स मैनेज़र पद के लिए इंटरव्यू

परीक्षा परिणाम हो रहे कारणों का पता लगाना कमेटी का काम होगा और कमेटी इन खामियों को दूर करेगी। वहीं अपनी रिपोर्ट में कमेटी कुलपति को परीक्षा प्रणाली और परिणाम समय सीमा के भीतर घोषित किए जाने को लेकर सुझाव देगी। बंसल ने भारत सरकार की निक्षय भारत योजना को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी शिक्षकों को जागरूकता अभियान चलाने और क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को एक औषधीय पौधा लगाना चाहिए। इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाने का प्रयास किया जाएगा। विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों के माध्यम से यूथ रेडक्रॉस के तहत इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रो बंसल ने कॉलेज प्राचार्यों को NAAC प्रत्यायन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।