बोह वैली आपदा : लापता युवक का शव मिला, रेस्क्यू अभियान खत्म

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

बोह वैली के गांव रूलेहड़ में मलबे में दबे आखिरी लापता युवक नीरज (18) का शव बरामद कर लिया है। इसी के साथ एनडीआरएफ का रेसक्यू अभियान भी खत्म हो गया है। टीमों ने भूस्खलन की जद में आया लगभग पूरे क्षेत्र की जांच कर ली थी, लेकिन नीरज का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। भीम सेन के घर से थोड़ा नीचे एक बड़े पत्थर के नीचे के मलबे की जांच नहीं की गई थी। इसी पत्थर के नीचे क्षत-विक्षत हालत में नीरज का शव मिला। वहीं प्रशासन ने भी यह तय कर लिया था कि इस स्थान पर अगर नीरज का पता नहीं चल पाया तो मान लिया जाएगा कि वह बलाहर खड्ड में बह गया है। रुलेहड़ में सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट की चपेट में आने से 15 लोग लापता हो गए थे, जिसमें पांच लोगों को स्थानीय लोगों, एनडीआरएफ व गृह रक्षक की टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया था, लेकिन हादसे में 10 लोगों की जानें चली गई। सभी के शव भी अब निकाले जा चुके हैं।