नहीं रहे बॉलीवुड ‘ट्रैजेडी किंग’ दिलीप कुमार, राष्ट्रपति कोविन्द व प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी। वह 98 वर्ष के थे। उन्हें मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आईसीयू में थे। बॉलीवुड में (ट्रैजेडी किंग) के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की मौत की खबर आने के बाद से ही देश में शोक की लहर है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्दए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, दिलीप कुमार  ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें