शिमला में शूरु हुआ बूस्टर डोज अभियान

रिपन अस्पताल में 22 वरिष्ठ नागरिकों को लगा बूस्टर डोज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में भी वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई। सोमवार को शिमला में भारी बर्फबारी के बाद भी बूस्टर का अभियान शुरू हुआ। बूस्टर डोज लगाने काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक वेक्सिनेशन सेंटर में पहुंचे। जिला अस्पताल रिपन में 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई। वहीं, अन्य स्थानों पर भी वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगाई। इस संबंध में रिपन अस्पताल में वेरिफायर सरिता ने बताया कि आज से बूस्टर डोज शुरू कर दी गई है। रिपन अस्पताल में आज दोपहर बाद तक 22 वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

यह भी देखें : नए वेतनमान से नाखुश शिक्षक संघ ने किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन…

अस्पतालों में ब्यापक प्रबंध
जिला में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विभिन्नं सेंटर बनाए गए हैं, उन सभी केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। वरिष्ठ नागरिक जो भी 60 वर्ष या इससे अधिक का है, वह कोरोना वैक्सीन लगाने के 29 दिन के बाद वेक्सिनेशन सेंटर पर जा कर अपना आधार कार्ड दिखा कर बूस्टर डोज लगा सकता है।ो