हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन पंजीकृत की नववर्ष की पहली बैठक संंपन्न

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन की बैठक अध्यक्ष श्याम वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तियारा अस्पताल से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजय भारद्वाज जो एक सरकारी सेवा क़े साथ-साथ एक निःस्वार्थ समाज सेवी भी हैं, जिन्होंने समाजसेवा की भावना से संगठन को ज्वाइन कर लिया हैं, ताकि सरकार सेवाओं क़े साथ-साथ समाजसेवा में भी जुड़े रहे। इस मौके पर अध्यक्ष श्याम वर्मा ने टोपी व मुख्य प्रभारी सुरिंदर कालरा ने शॉल पहनाकर सम्मनित किया और बाकी क़े उपस्थित सदस्यों ने गुलाव की कलियां व बुक्कों के रूप में देकर सांगठन की तरफ से मान-सम्मान दिया।

इस मौके पर बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भी डॉ. साहिब क़े साथ आए थे। संगठन द्वारा उन्हें भी मान-सम्मान दिया गया। इस शुभ वेला पर डॉ साहिब के प्रयासों से बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गुप्ता ने संगठन को गरीबों की मदद क़े उद्देश्य से 10 कंबल दान दिए। इस मौके पर बहुत से समाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई और बहुत से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने क़े लिए संगठन अपने आप को तैयार कर चुका हैं, ताकि असहाय और गरीब लोगों की मदद की जा सके। बुजुर्गों का खास ख्याल रखा जाएगा।

यह भी देखें : मास्क न पहनने वालों के बाजार में ही ऑन द स्पॉट किए कोविड टेस्ट….

साथ ही संगठन ने निर्णय लिया की कांगड़ा में बहुत बड़ी संख्या में भीख मांगने वाले छोटे-छोटे बच्चों की संख्या बड़ रही हैं। संगठन पूरी कोशिश करेगा की इस छोटे बच्चों को जिनके पढ़ने ओर खेलने के दिन हैं, भीख मांग रहे हैं। जानना यह हैं की यह अपनी खुशी से मांग रहे हैं की इनसे मंगवाई जा रही हैं। अगर बच्चे नहीं माने तो चाइल्ड हेल्प लाइन पर फ़ोन करके भीख मांगने वालो पर रेस्क्यू करवाएंगे।