अप्पर बेहली में ब्रह्मदास चौहान ने लहराया तिरंगा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना काल की इस घड़ी में देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके अंतर्गत शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र की अप्पर बेहली पंचायत में सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसका आयोजन ओम युवक मंडल के प्रधान रवि चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नाचन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रह्मदास चौहान ने शिरकत की।

बता दें कि ब्रह्मदास चौहान के पैतृक गांव भी अप्पर बेहली में ही है और इस पंचायत के साथ ब्रह्मदास चौहान का बचपन से लेकर अभी तक नाता जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर युवक मंडल द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत करने के उपरांत विधिवत तौर पर तिरंगा लहराया गया। इस मौके पर ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि हमारा देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी दिलाने वाले वीर योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए।

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि युवा वर्ग भविष्य का भारत है और इस वर्ग को नशे से दूर रहकर देश की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र से भी देश के युवाओं ने अपने प्राणों ही आहुति दी है, लेकिन आज दिन तक उनके परिवार अपने सपूत को मिलने वाले सम्मान के लिए इंतजार में बैठे हैं। उन्होंने लोगों से इन वीर सैनिकों की शहादत को सम्मान दिलाने के लिए नाचन जनकल्याण समिति के शहीदों को सम्मान दिलाने के संघर्ष में जुड़ने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में ओम युवक मंडल के महासचिव अनिल चौहान, कोशाध्यक्ष विशाल चौहान, प्रकाश चंद, हिमा राम, धर्म सिंह, प्रेमलाल, अभिषेक, विजय गुलेरिया, सागर, शिवम, पीयूष, साहिल गुलेरिया, रूप सिंह, श्याम, संजय और स्वर्णू सहित महिला मंडल के सदस्य मौजूद रही।