BREAKING News : हिमाचल में शैक्षणिक संस्थान कब खुलेंगे, सरकार ने अधिसूचना जारी की

नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज भी खुले रहेंगे
बोर्ड या अन्य परीक्षा केंद्र किए जाएंगे सेनेटाइज

उज्जवल हिमचल ब्यूरो । शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षक और गैर-शिक्षक पांच अप्रैल से नियमित रूप से स्कूल आएंगे। पहले से तय बोर्ड व अन्य परीक्षाओं वाले विद्यार्थी अभिभावकों के सहमति पत्र पर पढ़ाई को लेकर अपने संदेह दूर करने के लिए स्कूल आकर शिक्षकों से परामर्श ले सकेंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे। लेकिन इन संस्थानों में कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बोर्ड या अन्य परीक्षा केंद्रों का उचित सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार सुबह आदेश जारी कर दिए हैं। आवासीय सुविधाओं वाले स्कूलों, संस्थानों को अपने छात्रावास को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन इन्हें कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।

बता दें हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64420 के पार गया है। सक्रिय मामले अब 3338 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, अब तक 60023 से अधिक संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1043 की मौत हुई है।

बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 280, चंबा 46, हमीरपुर 339, कांगड़ा 651, किन्नौर आठ, लाहौल-स्पीति शून्यू, कुल्लू 61, मंडी 163, शिमला 309, सिरमौर 238, सोलन 561 और ऊना जिले में 682 है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि यह परीक्षाएं 10 मई तक सायंकालीन सत्र में होंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन परीक्षाओं को करवाना बोर्ड के लिए चुनौति होगा।