सुकेती खड्ड पर निर्मित पुल जनता के नाम

विधायक राकेश जम्वाल ने उद्घाटन कर सौंपी सौगात

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
बुधवार को विधानसभा सभा क्षेत्र सुंदरनगर की ग्राम पंचायत अरठी में लोगों को विधायक राकेश जम्वाल के द्वारा करोड़ों की सौगात दी गई। इसके तहत विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत अरठी के प्रथम तल के 5 लाख से नवनिर्मित भवन, सुकेती खड्ड पर 1 करोड़ 75 लाख से निर्मित पुल और एक लाख से निर्मित सराए भवन वासुकी नाग डोडर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने सुबह और शाम के लिए बस स्टैंड सुंदरनगर से कपाही-अरठी-थला बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों के लिए पांच लाख और वासुकी नाग डोडर के शौचालय के लिए एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा गांवों के विकास पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में सड़कों का जाल बिछाकर शहरों से जोड़कर विकास की राह प्रस्तत की जा रही है। इससे गांव में रहने वाले लोगों को अब अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए सहायता प्रदान हो रही है। उन्होंने कहा कि पड़सल पुल के शुरू होने से थला, अरठी और कपाही सहित एक दर्जन से अधिक गांवों को आवागमन में सुविधा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में जो विकास करवाया जा रहा है। वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में ही हो रहा है। इस मौके पर विधायक के साथ नगर परिषद अध्यक्ष व मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा,जिला प्रवक्ता मुकेश चंदेल, घनश्याम वर्मा, हुकम सिंंह, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, महेंद्र किसान मोर्चा उपाध्यक्ष प्रधान सुषमा, शक्ति चंद प्रधान चुरड, उप प्रधान होशियार सिंह बूथ अध्यक्ष अमर सिंह, कार्यकर्ता विनोद, सुरजीत, पूर्व पंचायत विमला, सुरेश राणा, बालकराम, धनवंत, कमला, देवी सिंह, विद्या, सीता, हेमंत, राम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।