“उज्जवल हिमाचल खबर भी असर भी” : एसडीएम कांगड़ा ने टांडा बायपास मार्ग पर रुकवाया टारिंग का कार्य

अंकित वालिया। कांगड़ा

नेशनल हाई-वे खोली में पूली बनाने का कार्य चलने के कारण इस सड़क मार्ग से सभी वाहनों को बाय टांडा जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिस वजह से टांडा बायपास मार्ग पर अत्यंत ट्रैफिक हो गया है। इस के साथ यहां पर सड़क के टारिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया था, जिसे लेकर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना जाम की स्थिति काे लेकर करना पड़ रहा था। इस समस्या पर “उज्जवल हिमाचल” में प्रमुखता से खबर छपने के पर उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों की जरूरतों को समझते हुए टांडा बाईपास में चल रहे टारिंग के कार्य को खोली में बन रही पुली के पूरे हो जाने तक रुकवा दिया है। दोनों कार्य का एक साथ चलने से टांडा बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें आज देखने को मिली, जिसमें दिनभर कई एंबुलेंस भी जाम खुलने का इंतजार करती हुई दिखाई दी।