सभी 141 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना

टापू के बीच स्थित 105-बूथ कुठेड़ा मतदान केंद्र के लिए नाव से पहुंची पोलिंग पार्टी

विनय महाजन । नूरपुर

फतेहपुर उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर को होने मतदान हेतु सभी पोलिंग पार्टियां वीरवार को फतेहपुर से अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गईं। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 141 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिए निगम की स्पेशल बसों द्वारा रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं, जबकि शेष सभी पार्टियां शाम तक अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि पौंग जलाशय के बीच टापू पर स्थित 105-सथ कुठेड़ा मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी को कड़ी सुरक्षा के बीच नाव से भेजा गया जोकि अपने गंतव्य पर पहुंच चुकी है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खान-पान, शुद्ध पेयजल तथा शौचालय आदि जैसी जरूरी सुविधाओं के प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान हेतु प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 2 महिला मतदान केंद्रों 46- बरोट-एक तथा 57-सुनेत-एक पर मतदान संचालन की समस्त प्रक्रिया का जिम्मा महिला अधिकारिओं के पास रहेगा। इसके अतिरिक्त 47-बरोट-दो पोलिंग बूथ पर मतदान का संचालन दिव्यांगजनों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) हरीश कुमार, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) संजय शांडिल, निर्वाचन कानूनगो राजेश कुमार सहित सेक्टर अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।