कांगड़ा के अत्यंत व्यस्त मार्ग टांडा–बाईपास मार्ग पर टारिंग, लगा लंबा जाम

दिनभर सड़क रुक-रुक कर घंटाें लगा रहा जाम

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा के अत्यंत व्यस्त मार्ग टांडा–बाईपास रोड पर आज दिन भर सड़क पक्का करने का काम चला रहा, जिस वजह से दिनभर सड़क मार्ग रुक-रुक कर घंटों जाम रहा। गौर करने वाली बात ये है की इस अत्यंत जरूरी व व्यस्त मार्ग पर दिन भर कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की व्यवस्था नहीं दिखी। ट्रैफिक कर्मी वैसे तो तहसील चौक पर दिन भर दोपहिया वाहनों के चालान करने पर लगे रहते हैं, लेकिन जरूरत के समय प्रशासन ने किसी भी ट्रैफिक कर्मी को मौके पर भेजना जरूरी नहीं समझा।

खोली में पुली बनाने के कारण अधिकतर पालमपुर की ओर जाने वाली बसों व वाहनों को आज इसी मार्ग से भेजा गया, जिस वजह से जाम की समस्या और विकराल हो गई। इस दौरान कई जरूरी सेवाओं में लगी एंबुलेंस इसी जाम में घंटों फसी रही। मरीजों को बाईपास से टांडा पहुंचाने व टांडा से अन्य जगह जाने के लिए टांडा से बाईपास सड़क पर आधे घंटे से एक घंटे तक का इंतजार ट्रैफिक जाम में फस कर एंबुलेंस वाहनों को दिन भर करना पड़ा। दो विभागो में सही तालमेल न होने के कारण इस तरह की बड़ी समस्या आज कांगड़ा में अत्यंत जरूरी मार्ग पर देखने को मिली। दो विभागों में सही तालमेल न होने के कारण इस तरह की बड़ी समस्या आज कांगड़ा में अत्यंत जरूरी मार्ग पर देखने को मिली। इस बारे में जब उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जाम की समस्या के बारे में कांगड़ा पुलिस से जवाब मांगा गया है।