जागरूक न होने के कारण बढ़ रही है सरवाइकल कैंसर की बीमारी : डॉ. आलोक

रोटरी क्लब के सहयोग से 41 बालिकाओं को लगाई सरबाइकल कैंसर की वेक्सीन

उमेश भारद्वाज। मंडी

देश की महिलाओं में बढ़ रही सर्वाइकल कैंसर बीमारी की रोकथाम करने के लिए रोटरी क्लब ने एक नई पहल शुरू की है। जिससे 10-14 वर्ष की उम्र वाली बेटीयों को सर्वाइकल कैंसर की वेक्सीन का टीकाकरण करवाया जा रहा है। इसी तर्ज पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी की 18 बेटीयों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं, अन्य स्कूल व स्थानों की 23 बालिकाओं को वेक्सीन लगाई गई। बता दें कि महिलाओं में दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ने वाली बीमारी सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है। इसी तर्ज पर रोटरी क्लब द्वारा 41 बालिकाओं को वैक्सीन लगा कर मुहिम जारी कर दी है।

जानकारी देते हुए डॉ आलोक शर्मा ने कहा कि जागरूकता न होने के कारण सर्वाइकल कैंसर की बीमारी देश मे अपने पांव पसार रही है। हिमाचल प्रदेश में जागरूकता न होने के कारण यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है। इसकी रोकथाम करने के लिए रोटरी क्लब द्वारा वैक्सीन लगाने की पहल की है, वह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि यह मंहगा टीका होने के कारण इसे आमजन नही लगा पा रहे है, लेकिन इस वैक्सीन के लगाने से काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि आज का यह टीकाकरण बग्गी के निवासी सुरेंद्र मोहन गुप्ता सीएसआर चेयरमैन, रोटरी क्लब नेरचौक के अध्यक्ष भरत यादव व रोटरी क्लब मंडी के सहयोगियों के सहयोग से हो पाया है।

सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने डॉ आलोक शर्मा की सेवाओं को खूब सराहा और कहा कि जब इस वेक्सीन की शुरुआत की थी, तो इन्होंने अपनी बेटी को पहला टीका लगवाया था कि किसी के मन मे वेक्सीन को लेकर कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि अभी सुंदरनगर, नेरचौक व मंडी रोटरी क्लब के द्वारा 100 के करीब बेटीयों को टीकाकरण करवाने में सफल हो पाए है, जिसकी दूसरी वैक्सीन 6 महीने के बाद लगवाई जाएगी।

बग्गी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष बुद्धि सिंह बबलू व प्रधानाचार्य बृज लाल ने रोटरी क्लब के सीएसआर के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन गुप्ता के द्वारा बग्गी स्कूल की 18 बेटीयों को वैक्सीन लगवाने के लिए की गई हर प्रकार की मदद के लिए रोटरी क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है। इस मौके पर अविलाष गुप्ता, नेरचौक रोटरी क्लब के अध्यक्ष भरत यादव, सुन्दर नगर क्लब के अध्यक्ष मुनीष सुद, सरोज शर्मा, त्रिलोक शर्मा, मनोज सैनी व गोविंद कौशल सहित बालिकाओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।