बृजेश्वरी मंदिर के पुजारी को एक माह के लिए किया गया निलंबित!

Brijeshwari temple priest suspended for a month
बृजेश्वरी मंदिर के पुजारी को एक माह के लिए किया गया निलंबित!

अंकित वालिया। कांगड़ा

पिछले कल पुजारी वर्ग व श्रद्धालु के बीच हुई कहासुनी में आज पुजारी वर्ग द्वारा उक्त पुजारी के पिता शांति स्वरूप की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा के पुजारियों में अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद शर्मा व पुजारी उमेश शर्मा सचिव पुजारी सभा की बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में 5/9/2022 को हुई कांगड़ा बृजेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में हुई कहासुनी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

इस कहासुनी में समस्त पुजारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस व्यक्ति पे आरोप लगा है उस व्यक्ति को सभी पुजारियों ने 1 महीने के लिए बृजेश्वरी मंदिर की बारी से बर्खास्त किया गया है। आरोपित व्यक्ति मंदिर की किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेगा व साथ ही पुजारी बारीदारो द्वारा की जाने वाली किसी भी सेवा में अपना योगदान नहीं दे सकेगा।

आम जनता से समस्त पुजारी वर्ग द्वारा अपील की गई की पुजारी वर्ग हर तरह से जनता के साथ है वह मंदिर आने वाले हर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अग्रसर है। समाज में हर व्यक्ति कभी न कभी कुछ ना कुछ गलती कर देता है जिस वजह से सारे समाज की निंदा करना सही नहीं है।
पुजारी वर्ग द्वारा यह भी बताया गया कि यदि इस तरह की गलती कोई बारीदार करता है तो उसे भी इस तरह की कड़ी सजा मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।