पंचायत घर में ध्वजारोहन के लिए बनाया हुआ चबूतरा टूटा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

पंचायत घर फतेहपुर में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ सुरक्षित नहीं रह रहा है। बता दें कभी पंचायत घर के साथ लगती दीबार टूट रही है, तो कभी ध्वजारोहन के लिए बनाया चबूतरा टूटा जा रहा है। वहीं, शौचालय की भी दशा कुछ संताेषजनक नहीं है। वहीं, पंचायत है कि क्षेत्र में तो लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन अपने परिसर की तोड़-फोड़ को ठीक नहीं करवा पा रही है।

बता दें कि पंचायत घर फतेहपुर इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है कि एक तो आदर्श रावमापा के मुख्य द्बार के समीप स्थित है, तो वहीं उपमंडल मुख्यालय नागरिक के कार्यलय को जाने वाले रास्ते किनारे बना है। वहीं, पंचायत घर में ऐसी तोड़-फोड़ देख हर कोई पंचायत पर ही उंगली उठा रहा है। वहीं, इस पर सचिव केबल सिंह के साथ बात की, तो उन्होंने कहा टूटी हुई दीवार सिविल अस्पताल की है। तो वहीं, ध्वजारोहन के टूटे चबूतरे की जल्द ही मुरम्मत करवा दी जाएगी।