सैनिटाइजर को लेकर जिला प्रशासन का नया फरमान

शैलेश शर्मा । चम्बा

जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर कई दुकानदार गुस्से में है। इन दुकानदारों का कहना है कि करीब 15, सौ से लेकर 2000, तक मिलने वाली इस मशीन को क्या हर कोई दुकानदार अपनी दुकानों में लगा सकता है। इनमें तो कई ऐसे दुकानदार भी है जोकि बड़ी मुश्किल से अपने घर की रोटी कमा पाते है। इन दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते वैसे भी हरेक दुकानदार का कारोबार करीब करीब आधे से भी ज्यादा कम हो चुका है ऐसे में रोटी कमाना मुश्किल हो चला है तो यह मशीन कैसे खरीदी जाएं।

चम्बा शहर मुख्यालय में कुल मिलाकर छोटे बड़े करीब तीन सौ से साढ़े तीन सौ दुकानदार है जोकि अपना कारोबार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है पर इन सभी दुकानदारों को जिला प्रशासन ने आदेश जारी किये हुए है कि आप अपनी दुकान के बाहर फुट सैनेटाइजर मशीन को लगवाये ताकि कोई भी ग्राहक दुकान में आने से पहले उस मशीन से अपने हाथ को साफ करके ही अंदर आये , इस बारे उन दुकानदारों से पूछा गया जिन्होंने उस मशीन को लगा के रखा हुआ है तो उनका कहना है कि यह मशीन हम लोगों ने दो हजार रुपयों की भले ही खरीदकर लगा रखी है पर इस मशीन का कोई भी ग्राहक इस्तेमाल ही नहीं करता है। उनका कहना है कि यह तो वेस्ट ऑफ़ मनी ही है।

इनमें कई दुकानदार जिन्होंने कि अपनी दुकान के आगे सैनिटाइजर बॉटल को लगा रखा है उनका कहना है कि जिला प्रशासन में पहले जिस तरह से सैनिटाइजर बॉटलरखने के आदेश दिए थे वैसे ही उनके आदेशों को मानते हुए सभी दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे सैनिटाइजर बॉटल रखी हुई है और आने वाले ग्राहक के हाथों में सैनेटाइजर लगाकर ही अंदर आने दिया जाता है। इन दुकानदारों का कहना है कि अभी जिस तरह से जिला प्रशासन ने हमे यह मशीने लगाने के आदेश दिए है तो कई दुकानदार यह सब खरीदने में असमर्थ है इसलिए कृपय इन आदेशों को वापिस लिया जाये।

इसको लेकर कई दुकानदारो का यह भी कहना है कि हम आने वाले कस्टमरों को दुकान में रखे सैनिटाइजर को लगाने की बात करते है पर वः लोग सीधे सीधे सैनिटाइजर लगाने से मना कर देते है। इन लोगों ने बताया कि हम बड़ी मुश्किल से अपना कारोबार चला रहे है। ऐसे में हम इतनी महंगी मशीन लगवाने में असमर्थ है क्योंकि लोक डाउन के कारण वैसे ही सभी दुकानदारों का काम खत्म हो चुका है। वैसे तो जिला प्रशासन ने चम्बा के सभी दुकानदारों की तारीफ करते हुए बताया कि जिले के जितने भी दुकानदार है उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए उत्तम प्रवन्ध किये हुए है। उप मंडल दंडाधिकारी (न) ने कहा कि जिले के सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह कम्पल्सरी फुट सैनिटाइजर को लगवाए ताकि कोई व्यक्ति आपकी दुकान के अंदर आता है और आने से पहले बाहर रखे हुए सैनिटाइजर बॉटल मशीन से अपने हाथो को साफ करके ही आपकी दुकान में आये इससे सभी सुरक्षित रह सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम मजबूती से कोरोना से लड़ाई लड़ सकते है।