कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा का चंबा पहुंचने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

15वीं एशियन शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा की उपलब्धि को लेकर चंबा जिला के लोग गद गद हो उठे हैं। चंबा में पहुंचे फरहान मिर्जा का चंबा के स्थानीय लोगों व स्कूल के छात्रों ने जोरदार स्वागत किया। चंबा के मुख्य बाज़ार में सैकड़ो की संख्या में लोग फरहान मिर्जा की इस खुशी को दुगना करने में जुटे हैं। आपको बता दें कि फरहान ने 15वीं एशियन शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर न केवल अपने देश, बल्कि प्रदेश के साथ-साथ अपने जिला चंबा का नाम भी रोशन किया है।

कांस्य पदक हासिल करने वाला फरहान मिर्जा एक सामान्य परिवार से संबंध रखता है और रायफल शूटिंग का शोक फरहान मिर्जा को बचपन से ही था। रायफल शूटिंग में कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता की कड़ी मेहनत और खासकर पिता के अथक प्रयासों को ही बताता है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें