बसपा ने SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बहुजन समाज पार्टी ने आज उपमंडलाधिकारी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आर ऐल मैहमी ने जिला हाथरस उत्तर प्रदेश मनीषा के साथ हुए समूहिक बलात्कार से आहत होकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह असफल रही है और आज पूरा देश इस अत्यंत एवं दुखी करने वाले जघंय अपराध के दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग की है, ताकि बेटी मनीषा को इंसाफ मिल सके।

बहुजन समाज पार्टी ने यह भी मांग की है कि मनीषा के परिवार को उचित मुआवजा मिले और उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी मांग की है की उत्तर प्रदेश की सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग रखी है, जब तक बेटी मनीषा को न्याय नहीं मिलता, तब तक बहुजन समाज पार्टी पूरे हिमाचल प्रदेश में न्याय के लिए लड़ती रहेगी और उत्तर प्रदेश के दूसरे जिला बलरामपुर में भी आज ही एक बेटी के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसका बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश इस घटना की निंदा करती है और न्याय के लिए लड़ती रहेगी।