भारी बारिश से गिरा भवन, कोई जानी नुक्सान नहीं

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नार्थ ओक संजौली में एक 5 मंजिला मकान गिर गया। मकान सुबह 5 बजे गिरा, गनीमत ये रही कि इसके गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बीती रात ही इस मकान को खाली करवा दिया गया था। बता दे कि भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था जिसके चलते भवन को खतरा हो गया था और बीते दिन ही नगर निगम और जिला प्रशासन ने इस भवन को खाली करवा दिया था भवन के गिरने से एक वर्कशाप ओर साथ मे लगते भवन को भी नुकसान पहुंचा है।

  • सुबह 5 बजे गिरा भवन, बीती रात ही खाली करवाया गया था भवन

नगर निगम के उपमहापौर शैलेंद्र चौहान का कहना है कि वीरवार को इस भवन को खाली करवा दिया गया था, भवन के नीचे खुदाई के चलते इस भवन को खतरा पैदा हो गया था और 2 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते मलवा नीचे आने से पूरा भवन नीचे आ गया इस भवन के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नीचे खुदाई कर रहे मालिक को नगर निगम ने कई बार नोटिस भी दिया लेकिन यह काम नहीं रोका गया जिसके चलते यह हादसा हुआ है।