बस किराए वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए की वृद्धि के फैसले को लेकर वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में सरकार की ओर चलाई जा रही जनविरोधी नीतियों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और बस किराए की वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग की।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोनाकाल में जहां आमजनमानस से लेकर हर वर्ग त्रस्त है वहीं, केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार जनता को राहत प्रदान करने की बजाए मंहगाई बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जुमलेबाजी तक ही सीमित है, सरकार को जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।

उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में प्रदेश सरकार द्वारा बसों का किराया बढ़ाने का नया फरमान जारी करना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आम जनमानस सहित हर वर्ग के लोगों के हालात बेहद खराब हैं कमाई का कोई साधन नहीं है, ऐसे समय में केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज से सरकार को लोगों के बिजली, पानी, सहित अन्य टैक्स माफ करने चाहिए थे वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार लगातार मंहगाई को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है और ऐसा करने वाली यह पहली सरकार बन गई है, जो लगातार आम जनता पर बोझ डालकर उन्हें त्रस्त करने में जुटी हुई है। इस मौके पर सभी कांग्रेस जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार से बस किराए वृद्धि के फैसले को वापिस लेने की मांग करते हुए कहा है कि यदि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।