कैबिनेट : नहीं सुधर रहे हालात, कोरोना कर्फ्यू बढऩे के आसार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सीएम जयराम की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। संभावना जताई जा रहा है कि सरकार 25 मई तक कफ्र्यू बढ़ा सकती है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे हैं। ऐसे में सरकार के पास कर्फ्यू बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गौरतलब है कि देश नौ राज्यों में हिमाचल भी ऐसा है कि जहां की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।

राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में शुरू हुई मंत्रिमंडल बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना सक्रमण की स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन दी गई। प्रदेश में मरीजों की संख्या, आक्सीजन की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के अलावा शेष नौ मंत्री मौजूद रहे। इनमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।