रानीताल की घटना को विधायक होशियार सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बताया दुखद

पीडि़त परिवार के घर पहुंचे दोनों नेता, बंधाया ढांढस

उज्जवल हिमाचल। देहरा

कांगड़ा के रानीताल में कोरोना संक्रमित मां के शव को बेटे द्वारा कंधे पर उठाकरशमशान घाट पहुंचाने की घटना को देहरा के विधायक होशियार सिंह और कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष ने दुखद बताया है। दोनों नेताओं ने कहा कि यह घटना समाज के माथे पर कलंक है। विधायक और जिप अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार के घर पहुंच जायजा लिया और ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता भी प्रदान की। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि युवक की पंचायत और प्रशासन से उचित ढंग से संपर्क न होने से ऐसी नौबत आई। विधायक ने कहा कि जो मदद से सही समय तक पहुंचनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई।

लोगों से आगे आकर पीडि़त परिवारों की मदद करने की अपील

विधायक और जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पंचायत प्रधान चार लोगों का भी प्रबंध कर देती तो ऐसी नौबत नहीं आती। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय ऐसा नहीं होना चाहिए। विधायक ने कहा कि वह स्वयं इस काम के लिए मैदान में उतरे हैं और लोगों की सहायता के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे चाहे वह कांगड़ा की कोई भी विधान सभा हो। वहीं रमेश बराड़ ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हम सभी लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया।

संकट की इस घड़ी में आगे आएं लोग: रमेश बराड़

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि इस घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया है जो बड़े दुख की बात है। कोरोना संकट की इस घड़ी में लोग संवेदना भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पीडि़त परिवार से मुंह मोडऩा अच्छी बात नहीं है। लोगों को इस संकट की घड़ी में दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

पीडि़त परिवार की करेंगे हरसंभव मंदद: मुनीष शर्मा

इस घटना पर दुख जताते हुए कांगड़ा के समाजसेवी व भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। लोगों को संकट की घड़ी में आगे आकर पीडि़त परिवारों की सहायता करनी चाहिए। मुनीष शर्मा ने कहा कि पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।