हिमाचलः नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया गया स्पेशल कैंप का आयोजन

हिमाचलः नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया गया स्पेशल कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
आज नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) की ग्राम पंचायत भवन हटवास में स्पेशल कैंपेन फॉर अवेयरनेस एंड सेसीटाइजेशन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज कैंप (Campaign for Awareness and Sensitization Against Drug Abuse Camp) का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः देवी कलशु लंबोदरी ने की भविष्यवाणी-आने वाले वर्ष में नहीं मिलेगा रोगों से छुटकारा

जिसमें जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान जज हाईकोर्ट ऑफ एचपी शिमला एंड एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एचपी स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों से सीधा संवाद किया तथा उसके बाद इस कैंपेन को एसीजेएम कांगड़ा नवकमल, एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा, डीएसपी कांगड़ा, एसएमओ नगरोटा डॉ. रूवि भारद्वाज ने 100-150 लोगों को संबोधित किया और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में पूर्णतया जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत प्रधान निर्मला देवी, पीएलबी लेखराज, नेहा एसएचओ नगरोटा बागवां सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा महाराणा यूथ क्लब हटवास तथा युवक मंडल खास हटवास के सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।