केंपस प्लेसमेंट में छात्रों को मिला रोजगार

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के बीबीए और बीसीए विभाग के चार छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन हुआ है। यह कैंपस प्लेसमेंट श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर में अरविंद फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पिछले दिनों आयोजित किया गया था। कंपनी ने समस्त औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बत्रा कॉलेज से भी चार छात्रों को चयनित किया।

इनमें शिवांजलि, अंजलि और नीरज बीबीए अंतिम वर्ष के तथा संचित कटोच बीसीए अंतिम वर्ष का छात्र है। कंपनी इन्हें साढे तीन से चार लाख का सालाना पैकेज देगी और समय-समय पर अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल आजाद ने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रबंधन विभाग का भी धन्यवाद किया। बीबीए कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिवाकर और बीसीए कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी ने भी समस्त स्टाफ और चयनित बच्चों को बधाई दी।

संवाददातः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें