टिकट मिलने पर माता नैना देवी के दरबार पहुंच रहे प्रत्याशी

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी जगदीप ठाकुर ने माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद लेकर शुरु किया चुनाव प्रचार

बिलासपुर : ज्यों-ज्यों प्रत्याशियों को टिकट मिल रही हैं माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सब पहुंच रहे हैं और जिन्हें टिकट मिल चुके हैं उन्होंने माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के श्री नैना देवी से प्रत्याशी जगदीप ठाकुर ने मां के दरबार में पूजा अर्चना की और टिकट मिलने पर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।

जगदीप ठाकुर का कहना है कि स्वर्ण समाज के मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक स्वर्ण समाज की किसी ने नहीं सुनी। स्वर्ण समाज के हित को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से सड़कों पर रही लेकिन ना तो उनकी बातें प्रदेश सरकार ने सुनी और ना ही विपक्ष ने सुनी। जिसके चलते उन्हें ये अहम फैसला लेना पड़ा और वह इस चुनाव में उतर कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करके आने वाले समय में कई जनहित के फैसले लागू करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं की राय से होगा भाजपा प्रत्याशीयों का चयन: कश्यप

जगदीप ठाकुर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के साथ हमेशा ही भेदभाव किया है। जो भी घोषणाएं हुई हैं वह पूरी नहीं हुई हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी है, स्कूलों में अध्यापकों की कमी है और लोगों को सुविधाओं के नाम पर मात्र घोषणा ही प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी हिमाचल प्रदेश में लोगों के हितों की लड़ाई के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी और लोगों का आशीर्वाद उन्हें पूर्ण रूप से मिलेगा।

संवाददाता : सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।