कैंटीन में अव्यवस्था पर पूर्व सैनिक खफा

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के मानपुल में स्थित सेना की कैंटीन की अव्यवस्था को लेकर मंगलवार सुबह सामान लेने आए पूर्व सैनिकों का गुस्सा पूरी तरह फूट पड़ा। पूर्व सैनिकों ने रोशित होकर काफी देर तक हंगामा किया। पूर्व सैनिकों अशोक कुमार, पंकज कुमार, देशराज शर्मा, पंजाब सिंह, अमरिक सिंह, ज्ञानचंद, सुरेश कुमार शर्मा व हुकम सिंह आदि ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण यहां लगवाई जा रही लाइनों में उचित दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।

उन्होंने बताया कि वितरण व्यवस्था ठीक न होने के कारण पूर्व सैनिकों को सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगना पड़ता है। जिसके लिए वह लाइन में अपने थैले रख देते हैं और उन पर रखे कागज में अपना नंबर स्वयं ही लिख देते हैं। इसके बावजूद उन्हें घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाला सामान भी तीन-चार दिनों में ही समाप्त हो जाता है, जिसके कारण सैनिकों को आशंका बनी रहती है कि कहीं उनकी बारी आने तक सामान ही समाप्त ना हो जाए। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्टाफ की मिली भगत के कारण बाहरी लोगों को काफी मात्रा में सामान दे दिया जाता है, जिसका खामियाजा पूर्व सैनिकों को भुगतना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता नहीं दी जाती। वहीं कैंटीन के बाहर बैठने व पेयजल आदि की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि सामान वितरण की कोई समय सारणी नहीं है और स्टाफ के लोग अपनी मन मर्जी से आते जाते हैं। उन्होंने विभाग से इस मामले की जांच करवाने तथा यहां की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। इस संबंध में कैंटीन के प्रभारी देशराज ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि पीछे से ही सामान कम आ रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बावजूद भी कुछ लोग अव्यवस्था फैलाते हैं।