हिमाचल : अनाश्रित युवक को कैप्टन संजय देगें मर्चेंट नेवी में नाैकरी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

बणी पंचायत के मैरा गांव के निराश्रित युवक विशाल ठाकुर को सोमवार का दिन विशेष तौर पर याद रहेगा। तीन वर्ष से रोजगार के लिए भटक रहे इस युवक के लिए पराशर ने नौकरी का रास्ता साफ कर दिया है और फिर से यह संदेश दिया है कि वह समाज के सबसे पीछे खड़े वर्ग लिए हर हाल में साथ देते रहेंगे। विशाल को कैप्टन संजय ने डिप्लोमा इन नॉटिकल सांइस के लिए विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की है तो उतीर्ण होने के बाद उसे पराशर द्वारा मर्चेंट नेवी में रोजगार भी दिया जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य युवाओं का चयन नौकरी की स्पाॅन्सरशिप के लिए पराशर की कंपनी वीआर मेरीटाइम सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड में हो गया है। इन सभी को सोमवार को स्पाॅन्सरशिप पत्र दे दिए गए।

  • तीन अन्य युवाओं काे भी दी गई नौकरी की स्पाॅन्सरशिप

संजय द्वारा अन्य डिप्लोमा व कोर्स के लिए युवाओं का चयन अगले नवम्बर माह से किया जाएगा। जसवां-परागपुर क्षेत्र के मैरा के विशाल का पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन रहा है, लेकिन माता व पिता की असमय मौत हो जाने के बाद वह आगे कॉलेज जाने में भी असमर्थ हो गया। विशाल की माता का सन् 2014 और पिता का गत वर्ष कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया था। उसके चाचा को छोड़ कोई सहारा था। इसी बीच विशाल ने कई जगह नौकरी ढूंढने की कोशिशें कीं, लेेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हो पाया। इसके बाद हाल में ही समाचारपत्रों में प्रकाशित कैप्टन संजय की कंपनी का विज्ञापन विशाल ने पढ़ा तो उसने कंपनी के रक्कड़ कार्यालय में अपना अपना आवेदन पत्र जमा करवा दिया।


सोमवार को आयोजित साक्षात्कार के बाद कैप्टन संजय ने विशाल का स्पॉन्सरशिप के लिए चयन कर लिया। इस युवक को एक वर्ष का डिप्लोमा करने के लिए पराशर विशेष स्कॉलरशिप भी प्रदान करेंगे। कोर्स पूरा होने के बाद विशाल को नौकरी मिल जाएगी। वहीं, विशाल ठाकुर के चाचा सुधीर कुमार ने बताया कि पराशर ने विशाल के भविष्य को संवार दिया है। बिना मां-बाप के जब वह रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहा था, तो उन्हें चिंता रहती थी कि इस बच्चे का क्या बनेगा। पराशर ने सच में उनके परिवार पर बड़ा उपकार किया है और उसके लिए वह संजय के आजीवन ऋणी रहेंगे। इसके अलावा नियाड़ गांव के साकेत शर्मा, रेही गांव के अभिषेक, स्वाणा के अक्षित का चयन भी जॉब स्पॉन्सरशिप के लिए हो गया है। इन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र भी सौंप दिए गए हैं।

 

कंपनी के तकनीकी महाप्रबंधक सौरभ गिरधर ने बताया कि कुल 75 अभ्यर्थियों ने जॉब स्पाॅन्सरशिप के लिए आवेदन दिए थे। वहीं, कैप्टन संजय ने इस डिप्लोमा के लिए चुने जाने और नौकरी की स्पाॅन्सरशिप मिलने पर पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पराशर ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय शिक्षा व रोजगार ही है और इस वर्ष के अंत तक पांच सौ युवाओं को राेजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी नवम्बर माह में भी अन्य डिप्लोमा व कोर्स के लिए युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं।