कार-बाइक की टक्कर, दाे घायल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

नेशनल हाई-वे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के ललित चौक के निकट बुधवार देर रात कार के साथ टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जोनल अस्पताल मंडी और वहां से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात ललित चौक के निकट बाइक (एचपी28/4651) की सामने से आ रही कार (एचआर-01डी-0089) के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चुनू राम(26) पुत्र गोबिंद राम निवासी दयारगी तहसील बल्ह और चंदन (27) पुत्र नारायण सिंह निवासी नैहरा तहसील सुंदरनगर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी और वहां से शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे की जांच शुरु कर दी है।