सुरेंद्र काकू ने ग्रामीण sports क्लबों को दी 11 हजार की सौगात

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जयराम सरकार ने मटौर कॉलेज व स्कूल के खेल मैदान के सुधार के लिए मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत 10 लाख रुपए दिए हैं। यह जानकारी पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने दी।
चलो गांव की ओर, सबका साथ सबका विकास जन संपर्क अभियान के तहत सुरेंद्र काकू ने गांव चोंधा में इंटर ग्रामीण खेलो के तहत वालीबाल प्रतियोगिता में 24 गांवों के स्पोट्र्स क्लबों ने हिस्सा लिया, जिसमें गांव चोंदा, कुल्थी, दौलतपुर, जनयांनकड़, जलाडी, रूहालकड़, दुगियाल, रानीताल, रजियाना, गाहलियां, डाका पलेरा, चतरा, तकीपुर, समेला, सपड़ी लगभग के 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीण स्पोट्र्स क्लबों को 11000 रुपए भी दिए। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को आढाई साल के अंदर 135 करोड़ दिए हैं।