हमीरपुर में 68 लाख कैश के साथ कार चालक गिरफ्तार

Car driver arrested with 68 lakh cash in Hamirpur
धारा 102 में मामला दर्ज, चालक नहीं कर पाया दस्तावेज पेश
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला हमीरपुर से सटे चौकी जंबाला में सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपये का कैश बरामद किया है। देर रात 11 बजे के करीब सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान बड़ी कार्यवाही को अमल में लाई गई है। भारी मात्रा में बरामद कैश को पुलिस ने कब्जे में लिया है और गिनती करने के बाद कुल कैश 68 लाख 68 हज़ार 500 पाया गया। मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : कुठेडा स्कूल में कुष्ठ रोग के प्रति बच्चों को किया जागरूक

एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि जिस शख्स से कैश मिला है, वह इस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है। पालमपुर का रहने वाला संजय कुमार कार में परिवार के साथ जा रहा था। इस दौरान हमीरपुर-सुजानपुर रोड पर चौकी जंबाला में नाका लगाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए बयान में संजय कुमार ने कहा है कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और रात को चंडीगढ़ जा रहा था। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था और परिवार के साथ गाड़ी में चंडीगढ़ लौट रहा था।

सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है। जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया है, उसका मालिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सीआरपीसी 102 के तहत कार्रवाई करते हुए कैश को सीज कर लिया गया है। फिलहाल दस्तावेज ना मिलने पर सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने कैश को सीज कर लिया है।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।