कुठेडा स्कूल में कुष्ठ रोग के प्रति बच्चों को किया जागरूक

Children were made aware of leprosy in Kutheda school
बच्चों को समझाए कुष्ठ रोग के लक्षण
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

स्वास्थ्य खंड टोनी देवी के अंतर्गत डॉ आशुतोष शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेडा में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने उपस्थित सभी बच्चों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया। उपस्थित बच्चों को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक ने बताया कि इसमें शरीर पर लाल निशान धव्बा या चमड़ी से कम रंग का धब्बा होता है, जिसमें ठंड या गर्मी का एहसास नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपिता को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

शरीर में किसी भी हिस्से में तंत्रिकाओं का मोटा होना तथा हाथ की उंगलियों की पकड़ कम होना है। इसके साथ-साथ त्वचा पर उभार, मोटी, कठोर और शुष्क होना हाथों, बाहों, पैरों और पैर के तलवों में सुन्नपन का अनुभव होना होता है। शरीर पर ऐसे घाव होना जिसे छूने पर दर्द का अनुभव ना हो शरीर के कई घाव का कई हफ्तों या महीनों तक ठीक ना होना इत्यादि यह कुष्ठ रोग के लक्षण होते हैं। इसके साथ-साथ आंखों की बोहों के बालों का कम होना या चेहरे की त्वचा का अत्यधिक के लिए होना भी कुष्ठ रोग के लक्षण होते हैं।

स्वास्थ्य शिक्षक ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्णतया इलाज संभव है। उन्होंने बच्चों से एवं अध्यापकों से आग्रह किया कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति होता है तो उसे तुरंत नजदीकी हस्पताल में भेजें ताकि उसका उपचार सही समय पर शुरू हो सके। साथ में बच्चों को तनाव के प्रति जागरूक किया गया तनाव के लक्षण तथा तनाव से कैसे बाहर निकले सकते हैं इस बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।