शरण कॉलेज में मनाया गया शहीदी दिवस

Martyr's Day celebrated in Sharan College

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बीएड तथा डीएलएड की छात्राओं के सौजन्य से शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में शहीदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चारों सदनीं की छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई। ततपश्चात समीक्षा ने मंच संचालन करना शुरू किया। सर्वप्रथम उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ेंः सरपंच संघ 1 फरवरी को काम रोको आंदोलन करेगा शुरू

बीएड द्वितीय वर्ष की मुस्कान ने महात्मा गांधी जी के जीवन पर कविता प्रस्तुत कर सबकी आंखें नम कर दीं। ततपश्चात भाषण प्रतियोगिता में वन्दना, तनवी, सपना, स्वाति, साक्षी, सोनाली, मंजू, मित्तू भाटिया ने भाग लिया। ग्यारह बजकर पाँच मिनट पर महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने उन तमाम वीर हस्तियों को याद किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी जी के बलिदान को भी याद किया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।