सरपंच संघ 1 फरवरी को काम रोको आंदोलन करेगा शुरू

Sarpanch Sangh will start work stop movement on February 1

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी

राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश एवं पूरे देश की कार्यकारिणी ने यह फैसला किया है कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में जो अटेंडेंस लगाने की प्रॉब्लम के साथ-साथ और भी बहुत सारी मांगे हैं जिनके बारे में सरकार को 11 जनवरी को केंद्रीय मंत्री से मिलकर केंद्रीय कार्यकारिणी सरपंच संघ ने मुलाकात की थी लेकिन आज तक उसका कोई भी नतीजा नहीं निकला। यह बात जैसी राम प्रदेश अध्यक्ष ने कही।

इसलिए केंद्रीय सरपंच संघ ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए यह फैसला किया है कि 1 फरवरी से काम रोको आंदोलन शुरू होगा। इसलिए मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतों को यह अनुरोध करता हूं कि वह इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभाएं और 1 तारीख से पूरे प्रदेश की सभी पंचायतें एकजुट होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करें और सारे के सारे काम बंद करें।

यह भी पढ़ेंः शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपिता को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मैं आप लोग से अनुरोध करता हूं कि आप 1 तारीख से राष्ट्रीय स्तर पर जो काम रोको हड़ताल शुरू होने जा रही है इस में शत-प्रतिशत पंचायत में भाग लें ताकि जो पंचायतों को परेशानियां हो रही हैं उन्हें सरकार के साथ मिलकर दूर किया जा सके।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।