सतलुज में गिरी कार, 4 लोग थे सवार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से कई घटनाएं सामने आ रहीं है। ताजा मामले में कल रात करीब 9 बजे शिमला के रामपुर उपमंडल के नोगली में एक अल्टो कार सतलुज में जा समाई है। कार में 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं जो कि सभी लापता है। ये लोग पंचायत खडाहन लाहड़ु तह ननखड़ी जिला शिमला के बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह लोग एक वृद्ध महिला को रामपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे कि नोगली के पास एनएच 05 धंसने के कारण इनकी गाड़ी सीधी सतलूज नदी में जा गिरी। आपको बता दें कि अभी तक इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आपदा की इस घड़ी में दिल खोलकर हिमाचल की सहायता करे केंद्र सरकारः मुकेश अग्निहोत्री

लापता हुए व्यक्तियों की पहचान मेहर सिंह पुत्र ईश्वर दास उम्र 37 वर्ष, राजीव उम्र 33 वर्ष,शीतला पत्नी मेहर दास उम्र 29 वर्ष और एक महिला की पहचान सुंदला देवी 60 वर्ष के रूप में हुई है। नदी उफान पर होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।