मंडी-पठानकोट NH पर खाई में गिरी कार, 1 की मौत- 3 घायल

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में गुरुवार को मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमे एक 1 महिला की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है।

वहीं मौके पहुंच कर पधर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बल्ह उपमंडल के हल्यातर क्षेत्र के रहने वाले परिवार के सदस्य पधर क्षेत्र में किसी मंदिर में दर्शन करने गए थे, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी सहित 5 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है और 55 वर्षीय मां की दर्दनाक मौत हो गई है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह क्षेत्र के हल्यातर क्षेत्र के परिवारिक सदस्य मंदिर में दर्शन करने गए थे उसी दौरान यह हादसा पेश आया। उन्होंने कहा कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 3 घायलों का इलाज जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।