अनियंत्रित हाेकर नहर में गिरी कार, चालक ने तैर कर बचाई जान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला से गुजरने वाली बीएसएल नहर में शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी, लेकिन चालक ने कार से बाहर निकल के उपरांत तैर कर अपनी जान बचा ली नहीं, तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक कार चालक धनोटू-बग्गी मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही कार चालक दयारगी के समीप पहुंचा, तो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, लेकिन कार चालक ने कार से बाहर निकल तैर कर अपनी जान बचा ली।

यह भी देखें : छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखा रही हिमाचल पुलिस, ताइक्वांडो कोच दे रहे प्रशिक्षण…

इससे एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना हाथ लगी, तो लोग तुरंत मदद को भागे और लोगों ने गाड़ी को रस्सी के सहारे नहर में डूबने से बचा लिया। मौके पर गाड़ी को नहर से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग सुंदरनगर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल विभाग द्वारा कार को नहर से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निवासी हरि कृष्ण ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है, लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।