क्वारंटीन उल्लंघन पर महिला के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

गत दिबस पुलिस थाना फतेहपुर में क्वारंटीन उल्लंघन पर एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें गत दिवस फतेहपुर के तीन युवक कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिनमें एक युक पर गत देर शाम ही क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज की गई, तो वहीं गुरुवार को एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। महिला पर आरोप है कि उसने अपने मायके में 6 दिन ठहरने के बाद भी प्रशासन को जानकारी नही दी।

बता दें पंचायत लुठियाल के गांव बढाल का एक युवक अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश से टैक्सी कर घर आ रहा था, जिसने प्रशासन के कहने पर टैरेस में ही अपने आप को क्वारंटीन कर लिया, लेकिन अपनी पत्नी को अपने ससुराल में छोड़ दिया, जिस पर उसकी पत्नी ने अपने आने की सूचना सबंधित प्रशासन को न दी जिस कारण उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कोरोना पॉजिटिव निकले महिला के पति ने कहा उसकी एसडीएम फतेहपुर के साथ बात हुई थी, जिस पर एसडीएम ने उसकी पत्नी घर भेजने की बात कही थी।

वहीं, इस पर जब एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडाेत्रा के साथ बात की, तो उन्होंने बताया महिला ने 6 दिन स्थानीय पंचायत व प्रशासन को अपने आने की सूचना नही दी थी। इसके चलते महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया महिला के पति से उनकी बात हुई थी, जिस पर उन्होंने महिला को घर भेजने की बात कही थी।

बताया जब आगामी दो दिन तक कोई भी जानकारी प्रशासन तक न पहुंच पाने कारण 30 मई से महिला के ससुराल पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सचिव नंगाल की ड्यूटी लगाई गई, तब भी आगामी दो दिन तक उक्त महिला की कोई जानकारी न बन पाई, जिस कारण उसके होम क्वारंटीन बारे कारवाई न बन पाई। आखिर गत दिवस महिला के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला के मायके में होने की सूचना मिली जिस पर प्रशासन को सूचना न देने के चलते उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।