तीन दिनों से टेस्ट की गुहार लगा रहा युवक , प्रशासन लगा रहा लारालपा

सुरेन्द्र जम्वाल । बिलासपुर

घुमारवी के साथ लगती पंचायत टकरेहड़ा के गांव कुलारू मे पिछले कुछ दिनों पहले गुड़गांव से एक ही परिवार के तीन लोग अपने घर आए थे ।घर आए तीन लोगों मे पिता पुत्र व दामाद आएं थे जिन्हें होम कंवारटाइंन किया गया था ।यह सभी लोग 25 मई को अपने घर लौटे थे जिन्हें घर पर ही प्रशासन के द्धारा होम कंवारटाइंन किया गया था ।

  • गुड़गांव से लौटे तीन लोगों मे से एक को लग रहे कोरोना के लक्षण

पिछले तीन दिनों से युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और इसने आशा वर्कर को अवगत करवाया गया है कि मुझे खांसी और सर्दी लग रही हैं । प्रशासन लोगों के प्रति कितना सजग है इस बात का अदांजा लगाया जा सकता है कि इस युवक को तीन से लारेलपा लगाया जा रहा है कि थोड़ी देर में एंबुलेंस आ जाएगी और आपका टैस्ट ले लिया जाएगा । युवक ने अपने स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों ,आशा वर्कर व स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवाया, पर हाथ में निराशा ही लगी है।

 

युवक ने बताया कि मुझे सर्दी लग रही हैं कृपया करके हास्पिटल ले जाओ ,यह बात उसने आशा वर्कर को बताई ।आशा वर्कर ने भी तुरंत प्रभाव से जानकारी अपने उच्च आधिकारीयों को अवगत करवाया, पर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, । थके हारे युवक ने खुद एंबुलेंस वालों को फोन किया तो उन्होंने भी टालमटोल कर दिया और कहा कि जो अस्पताल में सैंपल लेते हैं वह कहीं दूसरी जगह गए है ,तो आपको कल लेने के लिए आएंगे।

 

जब पत्रकार ने घुमारवी अस्पताल के आला अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि बरठीं से एंबुलेंस लाने के लिए चल पड़ी है और शीघ्र ही टैस्ट ले लिया जाएगा । युवक ने बताया कि खुद एसडीएम से भी बात तो भी बताया कि शीघ्र आपका सैंपल ले लिया जाएगा ,पर कोई भी सैंपल लेने के लिए नहीं आ रहे हैं जिससे युवक भी बेचैन हो गया है।

 

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि शीघ्र जानकारी जुटा कर एसडीएम घुमारवी को कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएंगे ,तथा युवक के सैंपल भी ले लिए जाएंगे ।