टिप्पर ने कार को मारी टक्कर, 4 घायल

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के पास खौला में टिप्पर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं। जख्मी लोगों को स्थानीय निवासियों द्वारा आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस में अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज हुआ। हादसे में 4 युवकों के सिर, बाजू व अंदरूनी हिस्सो में काफी चोटें आई हैं।

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, पुलिस टीम व ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई रवि दत्त शर्मा ने सभी घायलों के बयान कलमबद्ध किए व बाद में घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने की है। जानकारी के अनुसार देर रात यह हादसा पेश आया जब टिप्पर व कार की आपस मे भिड़ंत हुई।

इस मामले को लेकर नवीन कुमार निवासी डोहग-खास तहसील देहरा ने आरोप लगाया कि वह अपनी कार (पीबी 08-4143) में जा रहा था कि खौला के पास एक टिप्पर चालक जिसका (एचपी 78-0712) है ने सामने से उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। नवीन कुमार के बयान पर टिप्पर चालक देशराज निवासी डाटी डाकघर बग्गी के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के चलते मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।