नरेश धीमान। योल
योल पुलिस ने सोमवार को देर सायं टंग नरवाना पंचायत के कुछ लोगों को टंग पंचायत के सालिग गांव में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चौकी प्रभारी मदन गोपाल ने बताया कि समीपवर्ती गांवों के करीब 12 युवक यहां खड्ड में मछली मार रहे थे, तो कुछ नशे में धुत होकर हुड़दंग मचा कर पहाड़ी की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे। बता दें हिमानी चामुंडा मंदिर की ओर जाने वाले लोगों की शिकायत टग पंचायत के प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने भी की थी। इसी का संज्ञान लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।