ताले तोड़कर कीमती सामान पर किया हाथ साफ, चोर फरार

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा के घुरकड़ी में दो दिन पहले देर रात चोरों द्वारा एक घर के ताले तोड़ कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार अनीता देवी, मकान मालकिन ने बताया कि परसो दोपहर बाद इस और से गुजरने पर फ्रिज की तेज आवाज सुनकर वह घर के अंदर देखने पहुंची, तो उसने देखा कि घर के दरवाजे खुले थे और समान बिखरा पड़ा था।

उन्होंने दो किराएदार इस मकान में रखे हुए थे जोकि अपने-अपने निजी काम के कारण घर से दूर अन्य क्षेत्रों में गए हुए थे। उनके पहले किराएदार पुनीत बाली जालंधर किसी काम से गए हुए थे। दूसरे किराएदार जोबिन ने 15 तारीख को अपने कमरे की सफाई भी की थी। उसके बाद वह अमृतसर चले गए थे।

मकान मालकिन अनीता देवी ने फोन के माध्यम से संपर्क कर उनको इस घटना की सूचना दी। उन्होंने इस मामले पर किसी व्यक्ति पर शक जाहिर नही किया है। मकान मालकिन अनीता अपने इस घर से कुछ दूरी पर अन्य मकान में रहती है। जिस से कभी कभी ही वह इस ओर से गुजरा करती थी।

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही दोनों किरायेदार पुनीत और जोबिन ने देर रात करीब 10 से 10ः30 बजे वापिस घुरकड़ी अपने किराए के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों के घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने उनके कमरों से काफी सामान जिनमें नकदी, सोने के आभुषण, एलईडी टीबी, मोबाइल टैब, चांदी आदि समेत कई कीमती सामान चुराए है।

एएसआई ईलम दीन पुलिस थाना कांगड़ा ने बताया कल सुबह सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा मौके पर फोरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया गया। इस मामले में फोरेंसिक टीम द्वारा पुलिस टीम की मौजूदगी में धारा 457 और 380 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है व साथ ही इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

थाना प्रभारी एसआई कांगड़ा शीश पाल द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम के साथ मिलकर इस मामले की छानबीन कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। कांगड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातो के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।